चलो, फिर से कुछ कहें

01-01-2020

चलो, फिर से कुछ कहें

महेश रौतेला (अंक: 147, जनवरी प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

हमारा महाविद्यालय अद्भुत था,
सहपाठी अद्वितीय थे,
वे जिन्हें मैं जानता था,
और जिन्हें नहीं जानता था,
सभी को कुछ कहने को मन होता है जैसे-
"चलो, फिर सीधे-सादे हो जाएँ
बच्चों की तरह हँस लें
बूँद की भाँति टपक लें
एक सीधे रास्ते पर निकल लें।
ठंडी हवाओं को समेट
कुछ स्वयं रख लें,
कुछ तुम्हें दे दें,
एक ही शाल साथ-साथ ओढ़ लें।
चलो, कुछ आन्दोलन करें
कुछ स्वयं जागने के लिये
कुछ औरों को जगाने के लिये।
भले, भूले-भटके से
कहीं से तो शुरुआत की जाय
कि तुम्हारे क़दमों में मेरे क़दम हों
मेरे क़दमों में तुम्हारे।
चलो, फिर से कुछ कहें
कुछ सहपाठियों के बारे में
कुछ अध्यापकों के बारे में
कुछ संस्थापकों के बारे में
कुछ पठन-पाठन के बारे में।
छेड़ें जिगर अपनी-अपनी
अपने लौटते-घूमते मन से
जो फूल बन, खिलखिलाने लगा है।
कुछ छूट तो नहीं रहा
महाविद्यालय के वसंत में
जैसे क़दम, दृष्टि, अर्ध सत्य, प्यार
वर्षा, बर्फ़, गुनगुनी धूप, आशा-आकांक्षा,
पेड़, पहाड़, नदी-नाले, झरने-झील,
चलो, फिर सीधे-सादे हो जाएं,
इन सबके साथ साथ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
ललित निबन्ध
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में