गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी

01-10-2020

गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी

महेश रौतेला (अंक: 166, अक्टूबर प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी
किसी खेत की बात पूछ लूँ,
किसी मोड़ की बात जान लूँ
देश-विदेश की कथा सुना दूँ।
 
पाठशाला के लेख लिखा दूँ
ज्ञान-विज्ञान की बात बता दूँ,
तुझसे तेरी बात पूछ लूँ
ग्राम देवता का पता जान लूँ।
 
चैत-वैशाख वहीं सुने थे
गिनती अपनी वहीं पढ़ी थी,
बचपन के खेल वहीं दिखे थे
नदियों के सुर वहीं सुने थे।
 
गायें चरकर घर आती थीं
दूध कटोरा भर देती थीं,
गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी
कितनी उपजाऊ अब तक मिट्टी?

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
ललित निबन्ध
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में