तू काहे न धीर धरे ......।
सुशील यादववैसे तो किसी के पास "मन" दस–बीस नहीं होता, सो अपने पास भी नहीं है।\
ले-दे के, पैदाइशी एक है जो, ज़रा सा भी कच्चे में उतरना नहीं चाहता।
\ऐशो-आराम का "तलबी" है कमबख़्त ....।
ज़रा सी गडबड हुई नहीं कि उदास हो जाता है।
कोप भ्वन में जाने का रिकार्ड, कैकेई माता के बाद मानो इसी का है।
अब की बार इस दिल को जो शिकस्त मिली है, वो तो पूरे पाँच साल वाली चोट है।
उबर पायेंगे कि नहीं कह नहीं सकते?
आप तो ख़ुद जानते हैं, राजनीति में "मुग़ालते" पालना एक ऐसी घुट्टी है, जो हर कोई राजनीति में आने के "डे-वन" से पिए रहता है।
ग़ौर करने वाली बात है, आपके पास अपनी कोई "शख़्सियत" नहीं, मगर पार्टी के दम में दहाड़ के, अच्छे-अच्छों की बोलती बंद किये रहते हैं।
वे जो दिग्गज नेता हैं जिनके बारे में पता होता है कि वे घर में भी बैठे तो जीत जायेंगे। मगर वही दिग्गज पार्टी से दरकिनार कर दिए जाते हैं तो मानो उनकी कलई खुल जाती है। ज़मानत बचने-बचाने के लाले पड़े दिखते हैं।
मुग़ालता, हम भी पाले बैठे थे...?
हमारे चमचों ने, कहाँ–कहाँ से आंकड़े ला के दिए, लगा हम दमखम से पार्टी के साथ कुर्सी हथिया रहे हैं। मिनिस्ट्री बन रही है। शपथ लिए जा रहे हैं।.......आंकड़े खुले तो चारों खाने चित्त।
सपने में नहीं सोचे थे कि सींकिया पहलवान छाप बीड़ी जैसे लोग, हम खाते-पीते हुए "चुरुटों" पर भारी पड़ेंगे।
ऐसा विचित्र किन्तु भ्रामक तथ्य बस फिल्मों में होते पाया जाता था।
ख़ैर अभी....मन जो है .....टुकड़े-टुकड़े है ....क्या करें कुछ समझ में नहीं आता?
"मन" में जोड़ लगाने वाला फेवीकल, क्विकफिक्स कहीं इजाद हुआ हो तो कहो?
ऐ भाई साहब.....!!!
हमको मन में जोड़ लगाना है, दो टूटे सिरों को गाँठ बाँध के जोडना नहीं है .....आप भी एकदम शार्टकट वाली पे आ जाते हो?
वैसे मन को टेम्परेरी तौर पर जोड़ने के, लोकल टाइप नुस्खे आज़माने में, कई "आदम" जात लोग, "बोतल" या "हव्वा" की तरफ ताक-झाँक करते पाऐ जाते हैं।
हम जैसे "संस्कारी" लोग जाए तो जाए कहाँ ...?
हारने का दंश है....। नाग का डसा है....., ज़ख़्म गहरा है.....।
कहने को आम धारणा तो है, ये धीरे-धीरे उतरेगा –आप ही आप चला जाएगा ...?
न जाने क्यों हमारी छठी इन्द्रिय, इलेक्शन के बीच-बीच में जवाब दिए जा रही थी, अब की बार "बालिंग" ठीक नहीं हो रही है जनाब सम्हलो ....!
हमने दस-बीस साल पहले के सठियाये हुए पार्टी के धुरंधरों को बतलाने की कोशिशें कीं, माजरा खुल के समझाना चाहा। वे हमे आलाकमान तक खुलने नहीं देते थे सो अनसुनी करते रहे...।
”बाल” बल्ले के बीचों-बीच नहीं आ रहा है, शायद "पिच" बनाने वाले ने गडबड की है, मैच हाथ से निकला सा दिख रहा है। हमारी बात ऊपर, "रुई मास्टरों की फौज" में दब के रह गई? उल्टे हमीं पे सैबोटाज वाला इल्ज़ाम लगा के इलेक्शन बाद सस्पेंड करवाने, और देख लेने की जुगत में रहे भाई लोग।
हमारा मन इस वजह से खट्टा ज़रूर हुआ, मगर इलेक्शन मझधार में फटा नहीं।
अपना गनपत, ख़बर निकाल के लाया था कि हमें हरवाने में हमारी पार्टी के दिग्गज ही एक हो लिए थे?
उनको लगा कि हम जीते तो मिनिस्ट्री पक्की। हमारी मिनिस्ट्री यानी मुन्नाफ़े की संभावनाएँ भी हमारी।
आजकल दूसरे की थाली को सजते हुए देखने का रिवाज मानो ख़त्म सा हो गया है।
खेल कैसा भी हो, जो जीत रहा हो उसका बिगड़ना चाहिए।
न खायेंगे न खाने देंगे वाली मानसिकता का नारा उछल गया है।
बिलकुल नज़दीकी लो ग्टाँग खींचे रहते हैं क्या करें?
हमारे पास हमारे जीतने के बहुत से कारण और आंकड़े थे। गोया; हमने बाढ़ में, गाँव में फँसे लोगों की मदद की। राशन–पानी, टेंट, दवा दिलवाया। फसल बीमा का मुआवजा दिलवाया। मुरूम वाली सड़क को कोलतार वाली बनवाया। जिसमें ठेकेदार ने मुरूम पे सिर्फ कोलतार की पेंट चढ़ा दी लोग उसे न पकड़ के मुझ पे इल्ज़ाम थोप दिए। जनतंत्र में जनता की बात मानी जावे ये सोच के हम बोल नहीं पाए। (दिल यहाँ भी क्रेक हुआ।) गौरव पथ नाम के कई सड़कों का जीर्णोद्धार किया, तब जाके कुछ दिनों के लिए वे अपना नाम सार्थक कर सके। हम अपनी बिरादरी के लोगों को सायकल स्टेंड, मुफ्त रिक्शे, बच्चियों को सायकल, बच्चों को लेपटाप और न जाने क्या-क्या बाँटे। पाने वाले ज़्यादा बता सकते हैं।
इस पर भी हमें हारना लिखा था ....? धिक्कार है .....?
लानत है ऐसे "माहौल" को या जाहिल, गंवार, नासमझ, जनता को, जो, मायाजाल, छलावा, लालच और भ्रम में जीने के लिए कुंठित हो गई है?.....
दिल टूटा है भाई! कह लेने दो !
ऐसे ही बस जी हल्का करने की फिराक में रहता हूँ। मुझे ख़ुदा के वास्ते रोको मत ......
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अधरों की अबीर . . .
- अन-मने सूखे झाड़ से दिन
- अपनी सरकार
- अवसर
- आजकल जाने क्यों
- आज़ादी के क्या माने वहाँ
- इतने गहरे घाव
- इश्तिहार निकाले नहीं
- उन दिनों ये शहर...
- एतराज़ के अभी, पत्थर लिए खड़े हैं लोग
- कब किसे ऐतबार होता है
- कभी ख़ुद को ख़ुद से
- कामयाबी के नशे में चूर हैं साहेब
- कितनी थकी हारी है ज़िन्दगी
- किन सरों में है . . .
- कुछ मोहब्बत की ये पहचान भी है
- कोई जब किसी को भुला देता है
- कोई मुझको शक ओ शुबहा नहीं रहा
- कोई सबूत न गवाही मिलती
- गर्व की पतंग
- छोटी उम्र में बड़ा तजुर्बा.....
- जब आप नेक-नीयत
- जले जंगल में
- जिसे सिखलाया बोलना
- तन्हा हुआ सुशील .....
- तुम नज़र भर ये
- तुम्हारी हरकतों से कोई तो ख़फ़ा होगा
- तू मेरे राह नहीं
- तेरी दुनिया नई नई है क्या
- तेरे बग़ैर अब कहीं
- दर्द का दर्द से जब रिश्ता बना लेता हूँ
- दायरे शक के रहा बस आइना इन दिनों
- देख दुनिया . . .
- पास इतनी, अभी मैं फ़ुर्सत रखता हूँ
- बचे हुए कुछ लोग ....
- बस ख़्याल बुनता रहूँ
- बस ख़्याले बुनता रहूँ
- बादल मेरी छत को भिगोने नहीं आते
- बिना कुछ कहे सब अता हो गया
- बुनियाद में
- भरी जवानी में
- भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
- भरे ग़म के ये नज़ारे समझ नहीं आते
- माकूल जवाब
- मिल रही है शिकस्त
- मुफ़्त चंदन
- मेरे शहर में
- मेरे सामने आ के रोते हो क्यों
- मेरे हिस्से जब कभी शीशे का घर आता है
- मेरे क़द से . . .
- मैं सपनों का ताना बाना
- यूँ आप नेक-नीयत
- यूँ आशिक़ी में हज़ारों, ख़ामोशियाँ न होतीं
- यूँ भी कोई
- ये है निज़ाम तेरा
- ये ज़ख़्म मेरा
- रूठे से ख़ुदाओं को
- रोक लो उसे
- रोने की हर बात पे
- वही अपनापन ...
- वही बस्ती, वही टूटा खिलौना है
- वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
- वो जो मोहब्बत की तक़दीर लिखता है
- वो परिंदे कहाँ गए
- शहर में ये कैसा धुँआ हो गया
- समझौते की कुछ सूरत देखो
- सहूलियत की ख़बर
- साथ मेरे हमसफ़र
- सफ़र में
- हथेली में सरसों कभी मत उगाना
- क़ौम की हवा
- ग़ौर से देख, चेहरा समझ
- ज़िद की बात नहीं
- ज़िन्दगी में अँधेरा . . .
- ज़िन्दगी में अन्धेरा
- ज़िन्दा है और . . .
- ज़ुर्म की यूँ दास्तां लिखना
- सजल
- नज़्म
- कविता
- गीत-नवगीत
- दोहे
-
- अफ़वाहों के पैर में
- चुनावी दोहे
- दोहे - सुशील यादव
- पहचान की लकीर
- प्रार्थना फूल
- माँ (सुशील यादव)
- लाचारी
- वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका
- सामयिक दोहे – 001 – सुशील यादव
- सामयिक दोहे – 002 – सुशील यादव
- साल 20 वां फिर नहीं
- सुशील यादव – दोहे – 001
- सुशील यादव – दोहे – 002
- सुशील यादव – दोहे – 003
- सुशील यादव – दोहे – 004
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- अपना-अपना घोषणा पत्र
- अवसाद में मेरा टामी
- आँकड़े यमराज के
- आत्म चिंतन का दौर
- आसमान से गिरे...
- एक छद्म इंटरव्यू
- एक झोला छाप वार्ता......
- एक वाजिब किसान का इंटरव्यू
- गड़े मुर्दों की तलाश......
- चलो लोहा मनवायें
- जंगल विभाग
- जो ना समझे वो अनाड़ी है
- डार्विन का इंटरव्यू
- तुम किस खेत की मूली हो?
- तू काहे न धीर धरे ......।
- दाँत निपोरने की कला
- दिले नादां तुझे हुआ क्या है ...?
- दुलत्ती मारने के नियम
- नन्द लाल छेड़ गयो रे
- नया साल, अपना स्टाइल
- नास्त्रेदमस और मैं...
- निर्दलीय होने का सुख
- नज़र लागि राजा. . .
- पत्नी का अविश्वास प्रस्ताव
- पत्नी की मिडिल क्लास, "मंगल-परीक्षा"
- पीर पराई जान रे ..
- प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो
- बदला... राजनीति में
- भरोसे का आदमी
- भावना को समझो
- मंगल ग्रह में पानी
- मेरी विकास यात्रा. . .
- रायता फैलाने वाले
- विलक्षण प्रतिभा के -लोकल- धनी
- सठियाये हुओं का बसंत
- सबको सन्मति दे भगवान
- साहब पॉज़िटिव हो गए
- सिंघम रिटर्न ५३ ....
- कविता-मुक्तक
- पुस्तक समीक्षा
- विडियो
-
- ऑडियो
-