जले जंगल में

13-06-2012

जले जंगल में

सुशील यादव

२१२ २१२ २१२ २१२ २१२

होंठ सीकर चुप्पियों में जीता रहा आदमी
दर्द आँसू, ज़हर ख़ून पीता रहा आदमी

तुम ज़रा दाग़ पर दामन बदलने की सोचते
दाग़-वाली, कमीज़ों को सीता रहा आदमी

जल उठे जंगलों में उम्मीदों के परिंदे कहाँ
सावन दहाड़ता ख़ूब चीता रहा आदमी

काट ले बेसबब, बेमतलब उनको, बारहा
महज़ उदघाटनों का ये, फीता रहा आदमी

साफ़ नीयत, पढ़ो तो, किताबें कभी, संयम की
हर सफ़ा के तह क़ुरान-गीता रहा आदमी

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सजल
ग़ज़ल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें