भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा

15-05-2024

भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा

सुशील यादव (अंक: 253, मई द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

बहर-ए-ज़मज़मा: मुतदारिक मुसद्दस मुज़ाफ़
फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन
22  22  22  22  22  22
 
भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
तुझको पाकर भी ज़िन्दगी को ढूँढ़ता रहा
 
सब लोग व्यस्त थे सूरज की जुगाड़ में
दीये तले मैं ही रौशनी को ढूँढ़ता रहा 
 
जिस फूल की कभी वो ख़ुश्बू चुरा गई
तमाम उम्र उसी तितली को ढूँढ़ता रहा 
 
ना जाने कोई मुराद कब पूरी होती
मैं ख़्वाब में बस यूँ ख़ुशी को ढूँढ़ता रहा
 
मेरे भीतर मिला नहीं सख़्त आदमी
एक अरसे तक उस कमी को ढूँढ़ता रहा

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
सजल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें