इश्तिहार निकाले नहीं

13-02-2013

इश्तिहार निकाले नहीं

सुशील यादव

२१२  २१२  २१२  २१२


ज़र्द से ख़त किताब में सम्हाले नहीं
ता-उम्र परिंदे यूँ ही पाले नहीं

याद में वो बसा, चार दिन के लिए
ता कयामत चले, शक़्ल ढाले नहीं

हो कहाँ जिरह, या बहस किससे करें
कोशिशें - बंदिशें, कल पे टाले नहीं

जिस्म का ज़ख़्म, पेश्तर कि भरा करे
इश्तिहार अख़बार में, निकाले नहीं

जिगर से खूं यहाँ, बेसबब रिस रहा
कहने को उधर पाँवों में, छाले नहीं

हम जियें या मरे, गरज़ किसको 'सुशील'
क़िस्मत किया, किसी के हवाले नहीं

हो के हैरान सा अब ज़माना दिखा
सादग़ी, बेड़ियाँ पाँव डाले नहीं

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सजल
ग़ज़ल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें