रोने की हर बात पे

09-10-2015

रोने की हर बात पे

सुशील यादव

रोने की हर बात पे कहकहा लगाते हो
ज़ख़्मों पर जलता, क्यूँ फाहा लगाते हो

गिर न जाए आकाश, से लौट के पत्थर
अपने मक़सद का, निशाना लगाते हो

हाथों हाथ बेचा करो, ईमान-धरम तुम
सड़कों पे नुमाइश, तमाशा लगाते हो

फूलो से रंज तुम्हें, ख़ुशबू से परहेज़
बोलो किन यादों फिर, बग़ीचा लगाते हो

छन के आती रौशनी, बस उन झरोखों से
संयम सुशील मन, से शीशा लगाते हो

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सजल
ग़ज़ल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता-मुक्तक
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें