मिलो मौत से दिल लगाने से पहले

15-12-2025

मिलो मौत से दिल लगाने से पहले

सुशील यादव (अंक: 290, दिसंबर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन
122    122    122    122
 
मिलो मौत से दिल लगाने से पहले
हुआ कुछ नहीं चोट खाने से पहले
 
मिज़ाजों में तल्ख़ी दिखाई गई है
मुहब्बत हक़ीक़त बताने से पहले
 
नहीं है ख़बर हाल क्या है यहाँ पर
हमीं जानते सब ज़माने से पहले
 
रखा तोड़ के मुझ को अपनी ही ज़िद में
पता तीर चलता निशाने से पहले
 
किसे है पड़ी आग को अब बुझा दे
हवा को जुटे आज़माने से पहले
 
है तक़दीर का मिल रहेगा तुझे भी
मुझे लोग हाज़िर हटाने से पहले
 
सबब मैं दिया तल अँधेरे का जानूँ
मैं जलता रहूँ हर ठिकाने से पहले
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
कविता-मुक्तक
सजल
नज़्म
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें