जंगल विभाग
सुशील यादवजंगल विभाग से उनका रिटायरमेंट क्या हुआ वे पड़ोसियों के लिए कष्ट दायक हो गए। कहीं भी चले आते हैं। तरह–तरह की खबर, दुबे, चौबे, शर्मा, द्विवेदी सब के घरों का हाल उनसे मुँह–ज़ुबानी पूछ लें। कहाँ क्या चल रहा है? उन्हें एक-एक की खबर होती है।उनको, चूहों से अगर बच गए हों तो, घर के, पूरे साल भर के अखबार की खबरों को कुतरने में चंद दिन लगते हैं।
अखबार पढ़ने के बारे में वो कहते हैं कि जंगल के सर्विस में उनको स्टडी का मौक़ा नहीं मिला सो वे राजनैतिक–सामाजिक सरोकार से दूर थे। अब फुर्सत है सो अध्ययन–मनन में समय बिताने की सोच रहे हैं।
मैंने कहा, फिर अखबार ही क्यों? मनन–चिंतन के लिए साहित्य का भण्डार है, पढ़ते क्यों नहीं?
वो बोले अब साहित्य-वगैरा पढ़ के कोई एग्ज़ाम तो पास करना नहीं है। मोहल्ले–पड़ोस में ज्ञान बघारने के लिए रोज़ टी.वी. देख लो, कुछ अखबार बाँच लो काफी है।
मैंने मन में सोचा, पांडे जी का तर्क अकाट्य है। हर आदमी इतना ही ज्ञान रखता है इन दिनों काम चलना चाहिए। ज़्यादा ज्ञानी हुए नही कि समाज के लिए मिस-फिट हो जाता है आदमी।
मैंने पांडे जी को छेड़ते हुए कहा, चुनाव-उनाव क्यों नहीं लड़ लेते। अभी पार्षद बनने का, फिर अगले साल एम.एल.ए. बनाने का खूब मौक़ा है।
उसे लगा कि मैंने उनको बुढ़ापे की वैतरणी पार करने का नुस्खा दे दिया है।
वो तुरंत लपक लिए, ऐसे आदमी मुझे भले लगते हैं जो बिना किसी तर्क के मेरी बात मान लेते हैं, बोले ऐसा हो सकता है?
अपने को एम.एल.ए. तक तो जाना नहीं है। खर्चा बहुत होता है, पूरी पेंशन निपट जाएगा तो खायेंगे-पहनेंगे क्या?
पांडे जी को जितना लाइटली मैं लेता था उतने वो थे नहीं। जिस आदमी को पेंशन बचाने का शऊर हो, वो आर्थिक मामले में भला कहाँ से किसी के कहने में आ सकता है? किसी के चढ़ाने को वे उसी हद तक लेते थे जितनी वे चढ़ सकें। बहरहाल उनने मेरी सलाह को, बतौर टर्निंग–प्वाइंट नोट कर लिया। वे चले गए।
अगले महीनों तक वे कई बार टकराए, कभी सब्जी–भाजी ले कर बाज़ार से लौटते हुए, कभी किराने का सामान लादे हुए। हाय–हेलो से ज़्यादा बात नहीं हुई। एक दिन वे रेल-रिज़र्वेशन की लाइन में लगे थे, मैंने पूछा, पांडे जी कहीं घूमने जा रहे हैं क्या?
वो बोले, बोले क्या बस महीने भर की दास्तान सुनाने लगे।
किस–किस नेता से मिले, कितनी पार्टी का चक्कर लगाया। सक्रिय सदस्य बनने के लिए कई एक पार्टी का मुआयना कर आए हैं।
अब अभी राजधानी जा रहे हैं। दो-तीन पार्टी हेड से मिल देखते हैं, देखें क्या बनता है?
मैंने कहा, पांडे जी मैंने तो यूँ ही मज़ाक में कह दिया था, चुनाव-सुनाव के बारे में। आपने सीरियसली ले लिया। मुझे अपने कथन के साथ–साथ, पांडे जी में भविष्य का पार्षद भी दिख रहा था, उनकी जीवटता को देखते हुए।
उनका रिज़र्वेशन का नम्बर आ गया वे टिकट ले लिए। दूसरी जगह जाने के लिए मेरा टिकट वेटिंग का निकला सो मैंने अपना निर्णय बदल दिया।
वो ऑटो से आए थे मगर वापसी में मेरे स्कूटर में चिपक लिए।
रास्ते भर लोकल पालिटिक्स की बातों से ऊपर नहीं उठे। सब की बखिया उधेड़ते रहे। मेयर ने पानी की टंकी में कितना छेद किया। दीगर पार्षद क्या–क्या गुल खिला रहे हैं। विधायक रात कहाँ सोने जाता है। मुझे लगा महीने भर में पांडे जी ने थीसिस जितना आंकड़ा जमा कर लिया है। मन ही मन, उनके खोजी चालूपन को दाद दिए बिना नहीं रह सका।
मैंने पूछा ये सब इतनी जल्दी कैसे जमा हो गया? बहुत मेहनत की होगी आपने?
वो मंजे हुए अंदाज़ में कहने लगे, हाँ मेहनत तो होती है। जंगल में हम लोग खूब मेहनत किए हैं। हम लोग मिनिस्टर–अफ़सरान को शेर दिखाने के लिए जो तरीका अपनाते रहे, वही यहाँ काम करता है। खबर को बाहर निकालने के लिए ‘मचान’ बाँध कर बैठो। शेर को कुछ भूखा रखो, चारा–पानी का सही इंतज़ाम हो तो हांके में शेर आ जाता है। दफ्तर के छोटे–छोटे बाबू, बाबूनुमा अफसर या दफ्तर के बेवड़ों को, अर्जी पकड़ा दो वे सब लेखा-जोखा आप ही आप समझा देते हैं। ध्यान से सुनो तो वे, आंकड़े देते वक्त साहब लोगो के ‘गुणगान’ यूँ करते हैं कि वो तो पाक-साफ हैं बाकी सब उनको ही पहुँचता है।
मेरा स्कूटर कई बार, पांडे जी के बयान से दचके खाते-खाते बचा। मैंने मन ही मन सोचा पांडे ने कमाल का काम किया है। मैंने चलते में पूछ लिया, पांडे जी, लगता है, जंगल महकमे में पेड़ों को जम के उखाड़ा है आपने।
जमी हुई जड़ों को अच्छी तरह से उखाड़ने वाले पांडे जी के प्रति मेरी प्रजातंत्रीय-श्रद्धा जाने क्यों उमड़ आई।
मेरे कटाक्ष पर वे ही-ही कर हँस दिये।
मुझे हल्का सा ब्रेक लगाना पड़ा। घर भी करीब था वे उतर लिए।
मैं पांडे जी के रूप में जाते हुए, भावी पार्षद को देख रहा था। उनमें मुझे एक कर्मठ नेता की आगामी छवि दिख रही थी।
शायद प्रजातन्त्र की नींव रखने वालों ने, उसकी इमारत की खिड़की– दरवाज़ों में, कभी दीमक या घुन लगने के बारे में सोचा भी नहीं होगा?
बहरहाल, मुझे पांडे जी में कोई ओछापन नहीं दिख रहा था, उस जैसे जुझारू आदमी को झोंककर छोटी-मोटी परेशानियों से बाहर निकला जा सकता है। मैं अपने आकलन में अलग से जुट गया।
उनके पार्षद बन जाने पर, मेरे घर के सामने सड़क के बीचों-बीच खड़े खम्भे को उखड़वाने का, शायद मैं उनको पहला काम सौपूँ?
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अधरों की अबीर . . .
- अन-मने सूखे झाड़ से दिन
- अपनी सरकार
- अवसर
- आजकल जाने क्यों
- आदमी हो दमदार होली में
- आज़ादी के क्या माने वहाँ
- इतने गहरे घाव
- इश्तिहार निकाले नहीं
- उन दिनों ये शहर...
- एतराज़ के अभी, पत्थर लिए खड़े हैं लोग
- कब किसे ऐतबार होता है
- कभी ख़ुद को ख़ुद से
- कामयाबी के नशे में चूर हैं साहेब
- कितनी थकी हारी है ज़िन्दगी
- किन सरों में है . . .
- कुछ मोहब्बत की ये पहचान भी है
- कोई जब किसी को भुला देता है
- कोई मुझको शक ओ शुबहा नहीं रहा
- कोई सबूत न गवाही मिलती
- गर्व की पतंग
- छोटी उम्र में बड़ा तजुर्बा.....
- जब आप नेक-नीयत
- जले जंगल में
- जिसे सिखलाया बोलना
- तन्हा हुआ सुशील .....
- तुम नज़र भर ये
- तुम्हारी हरकतों से कोई तो ख़फ़ा होगा
- तू मेरे राह नहीं
- तेरी दुनिया नई नई है क्या
- तेरे बग़ैर अब कहीं
- दर्द का दर्द से जब रिश्ता बना लेता हूँ
- दायरे शक के रहा बस आइना इन दिनों
- देख दुनिया . . .
- देखा है मुहब्बत में, हया कुछ भी नहीं है
- पास इतनी, अभी मैं फ़ुर्सत रखता हूँ
- बचे हुए कुछ लोग ....
- बस ख़्याल बुनता रहूँ
- बस ख़्याले बुनता रहूँ
- बादल मेरी छत को भिगोने नहीं आते
- बिना कुछ कहे सब अता हो गया
- बुनियाद में
- भरी जवानी में
- भरी महफ़िल में मैं सादगी को ढूँढ़ता रहा
- भरे ग़म के ये नज़ारे समझ नहीं आते
- मत पुकारो मुझे यों याद ख़ुदा आ जाए
- माकूल जवाब
- मिल रही है शिकस्त
- मुफ़्त चंदन
- मेरा वुजूद तुझसे भुलाया नहीं गया
- मेरे शहर में
- मेरे सामने आ के रोते हो क्यों
- मेरे हिस्से जब कभी शीशे का घर आता है
- मेरे क़द से . . .
- मैं सपनों का ताना बाना
- मौक़ा’-ए-वारदात पाया क्यों गया
- यूँ आप नेक-नीयत
- यूँ आशिक़ी में हज़ारों, ख़ामोशियाँ न होतीं
- यूँ भी कोई
- ये इन्तज़ार की घड़ी, है आजकल उतार में
- ये है निज़ाम तेरा
- ये ज़ख़्म मेरा
- रूठे से ख़ुदाओं को
- रोक लो उसे
- रोने की हर बात पे
- वही अपनापन ...
- वही बस्ती, वही टूटा खिलौना है
- वादों की रस्सी में तनाव आ गया है
- वो जो मोहब्बत की तक़दीर लिखता है
- वो परिंदे कहाँ गए
- शहर में ये कैसा धुँआ हो गया
- समझौते की कुछ सूरत देखो
- सहूलियत की ख़बर
- साए से अलग हो के वो जाते नहीं होंगे
- साथ मेरे हमसफ़र
- सफ़र में
- हथेली में सरसों कभी मत उगाना
- हम शराफ़त में कहीं तो आड़े, या तिरछे मिले हैं
- क़ौम की हवा
- ग़ौर से देख, चेहरा समझ
- ज़िद की बात नहीं
- ज़िन्दगी में अँधेरा . . .
- ज़िन्दगी में अन्धेरा
- ज़िन्दा है और . . .
- ज़ुर्म की यूँ दास्तां लिखना
- सजल
- नज़्म
- कविता
- गीत-नवगीत
- दोहे
-
- अफ़वाहों के पैर में
- चुनावी दोहे
- दोहे - सुशील यादव
- पहचान की लकीर
- प्रार्थना फूल
- माँ (सुशील यादव)
- लाचारी
- वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका
- सामयिक दोहे – 001 – सुशील यादव
- सामयिक दोहे – 002 – सुशील यादव
- साल 20 वां फिर नहीं
- सुशील यादव – दोहे – 001
- सुशील यादव – दोहे – 002
- सुशील यादव – दोहे – 003
- सुशील यादव – दोहे – 004
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- अपना-अपना घोषणा पत्र
- अवसाद में मेरा टामी
- आँकड़े यमराज के
- आत्म चिंतन का दौर
- आसमान से गिरे...
- एक छद्म इंटरव्यू
- एक झोला छाप वार्ता......
- एक वाजिब किसान का इंटरव्यू
- गड़े मुर्दों की तलाश......
- चलो लोहा मनवायें
- जंगल विभाग
- जो ना समझे वो अनाड़ी है
- डार्विन का इंटरव्यू
- तुम किस खेत की मूली हो?
- तू काहे न धीर धरे ......।
- दाँत निपोरने की कला
- दिले नादां तुझे हुआ क्या है ...?
- दुलत्ती मारने के नियम
- नन्द लाल छेड़ गयो रे
- नया साल, अपना स्टाइल
- नास्त्रेदमस और मैं...
- निर्दलीय होने का सुख
- नज़र लागि राजा. . .
- पत्नी का अविश्वास प्रस्ताव
- पत्नी की मिडिल क्लास, "मंगल-परीक्षा"
- पीर पराई जान रे ..
- प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो
- बदला... राजनीति में
- भरोसे का आदमी
- भावना को समझो
- मंगल ग्रह में पानी
- मेरी विकास यात्रा. . .
- रायता फैलाने वाले
- विलक्षण प्रतिभा के -लोकल- धनी
- सठियाये हुओं का बसंत
- सबको सन्मति दे भगवान
- साहब पॉज़िटिव हो गए
- सिंघम रिटर्न ५३ ....
- कविता-मुक्तक
- पुस्तक समीक्षा
- विडियो
-
- ऑडियो
-