पिताओं और पुत्रों की

पिताओं और पुत्रों की  (रचनाकार - प्रो. असीम पारही)

(अनुवादक: दिनेश कुमार माली )
एकजुटता का अंश

 

अनौपचारिक, औपचारिक और आकस्मिक
चुभती, प्रहार करती और चुटकी लेती
जीवन की अनिश्चितता पर
फिर भी स्थिरता का बोध, 
विशाल अचूकता
अपनी भयानक व्याधि पर
और खदेड़ते
कर देता अँधेरा
बचे-खुचे विश्वास का
मेरा अंतिम स्थल। 
 
मुस्कान का प्रदर्शन
समझौतों का नीरवपन
मगर दलीलों का लुच्चापन, 
अपूरणीय अनुपस्थिति की
चिंताओं का निदान
 
आंशिक एकजुटता
प्राकृतिक तुल्यता
वेश्याओं का आहत समय
अक़्सर संचित पुरानी स्मृतियों का सूक्ष्म खाद्य
टपकाने योग्य
अहंकारी विचारों की व्यथित मनोदशा

<< पीछे : कर्कश सुबह आगे : निष्कासन >>

लेखक की कृतियाँ

विडियो
ऑडियो

अनुवादक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ऐतिहासिक
कार्यक्रम रिपोर्ट
अनूदित कहानी
अनूदित कविता
यात्रा-संस्मरण
रिपोर्ताज

विशेषांक में