पिताओं और पुत्रों की

पिताओं और पुत्रों की  (रचनाकार - प्रो. असीम पारही)

(अनुवादक: दिनेश कुमार माली )
आत्म-हत्या

 

आत्म-निषेध वैकल्पिक रति
गुणों से सिद्ध निरासक्ति
या दार्शनिक आसक्ति! 
रात में हवाई दुर्ग के भीतर, 
अकेले शब्दों का प्रहार
निलंबित करती उनकी सत्ता
विचारों का सबसे बड़ा रसातल
भाग्य-देवी का निवास-स्थल
मूक प्रेम का तनावग्रस्त ईथर
स्वयं द्वारा प्रदत्त मृत्यु पुरस्कार। 

<< पीछे : मौन आगे : दक्षिणी पवन >>

लेखक की कृतियाँ

विडियो
ऑडियो

अनुवादक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ऐतिहासिक
कार्यक्रम रिपोर्ट
अनूदित कहानी
अनूदित कविता
यात्रा-संस्मरण
रिपोर्ताज

विशेषांक में