सर्दी आई

राजेश ’ललित’ (अंक: 194, दिसंबर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

सर्दी आई,
सर्दी आई,
ओढ़ो स्वैटर;
निकालो रज़ाई।
 
ममी आज,
तुम सूप बनाओ;
गर्म गर्म,
हमको पिलाओ;
पापा लाना,
गुड़ वाली मिठाई!
 
चलो चलो,
स्कूल तुम जाओ!
वर्दी पहनो
जूते, मोज़े, दस्ताने पहनाओ
जायें कैसे?
चारों ओर धुँध है छाई!
 
बाहर चलो,
धूप निकली है;
सर्दी में धूप लगती,
भली है;
खेलो पिट्ठू,
पकड़न पकड़ाई
 
खेलो कूदो,
मत करो लड़ाई;
आपस में सब,
भाई-भाई ,
संभाल लेना;
किताबों को,
मत भूलो अपनी पढ़ाई ।

1 टिप्पणियाँ

  • 26 Nov, 2021 01:29 PM

    Main apni khud ki kavitaen aapki bich mein dalna chahta hun kya mujhe anumati hai

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

चिन्तन
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
सांस्कृतिक आलेख
कविता - क्षणिका
स्मृति लेख
बाल साहित्य कविता
सामाजिक आलेख
कविता - हाइकु
लघुकथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में