चुनावी चौपड़ 

15-03-2024

चुनावी चौपड़ 

राजेश ’ललित’ (अंक: 249, मार्च द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

चलो चुनावी चौपड़ खेलें
फेंकें अपने-अपने पासे, 
ध्यान रखें उसकी गोटी पर
कौन कहाँ पर काटे? 
 
जनता बेचारी पाँच बरस तक, 
इनका मुँह है ताके। 
चतुर खिलाड़ी चुनावी चौपड़ के ये
फेंकें हर बार नये नये पासे
मतदाता हर बार आ जाता
देते ऐसे-ऐसे झाँसे
 
चुनावी चौपड़ बिछी हुई है
फेंक रहे हैं रेवड़ियों के पासे
किसकी गोटी कहाँ पिटेगी? 
खेल जीतना लक्ष्य है अपना
कैसे मतदाता को फाँसें! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

चिन्तन
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
सांस्कृतिक आलेख
कविता - क्षणिका
स्मृति लेख
बाल साहित्य कविता
सामाजिक आलेख
कविता - हाइकु
लघुकथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में