एक थका हुआ सच

 

मुक़र्रर किये हुए अज़ाबों की व्याख्या 
टीका बनकर, शर्मिंदगी के मारे 
गर्दन झुकाए खड़ी है 
अगर वो एक बार सर ऊपर उठाकर 
माँ के नयनों में देखे 
तेरी क़सम 
ख़ाक बन जाये 
तुम्हारी जज़ा और सज़ा से 
वह माँ अब क्या डरेगी 
जो कोर्ट के कटघरे तक पहुँचने के लिये 
पुलीस, प्रेस और वकीलों के 
गलीज़ वाक्यों के बिच्छुओं जैसे डंकों से 
रूह तक डसी हुई है!

<< पीछे : चाइल्ड कस्टडी  आगे : फ़ासला >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

अनुवादक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता