पिल्ला ला दो 

01-04-2025

पिल्ला ला दो 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (अंक: 274, अप्रैल प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

पापा-पापा पिल्ला ला दो 
भूरा-काला प्यारा ला दो 
नन्हा-सा प्यारा-दुलारा 
कूँ-कूँ करता हो जो 
ऐसा पिल्ला ला दो। 
 
मुन्ना ने खाना छोड़ा, 
मुन्ना ने गाना छोड़ा। 
पिल्ले के लिए कर दी कुट्टी, 
स्कूल से भी ले ली छुट्टी। 
 
पापा-पापा पिल्ला ला दो
भूरा-काला प्यारा ला दो 
उसके साथ-साथ खेलूँगा 
तनिक न उसको छेड़ूँगा 
सच्ची-मुच्ची बात। 
 
सही समय पर रोटी दूँगा, 
सही समय पर दूध दूँगा। 
प्यास लगे तब-तब पानी दूँगा, 
हरदम उसको प्यार-दुलार दूँगा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
बाल साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
काम की बात
लघुकथा
यात्रा वृत्तांत
ऐतिहासिक
कविता-मुक्तक
सांस्कृतिक आलेख
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में