गुलाबी ठंड 

01-11-2023

गुलाबी ठंड 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (अंक: 240, नवम्बर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)


बारिश विदा हो गई 
बादल साफ़ हो गये
मौसम बदल रहा है 
रफ़्ता-रफ़्ता . . . 
दबे पाँव आने लगी 
गुलाबी ठंड
रातें हुईं धीमे-धीमे सर्द
दिन को कुछ-कुछ 
महसूस होती है गर्मी
परन्तु आहिस्ते-आहिस्ते 
दिन भी हो जाएँगे ठंडे। 
 
बहरहाल मौसम सुहाना है 
न गर्मी, न सर्दी, न बारिश 
एक अलग ही आनंददाई मौसम 
गुलाबी ठंडक वाला . . . 
 
सब मज़े में हैं
चाय, मूँगफली, गुड़ की मिठाई
वाले मौसम में, 
गुलाबी ठंडक वाले मौसम में . . .!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
चिन्तन
काम की बात
किशोर साहित्य कविता
लघुकथा
बाल साहित्य कविता
वृत्तांत
ऐतिहासिक
कविता-मुक्तक
सांस्कृतिक आलेख
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में