मंत्रीजी की पॉवर

01-12-2021

मंत्रीजी की पॉवर

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (अंक: 194, दिसंबर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

वो सब्ज़ी के ठेले को धक्का मारता हुआ मुख्य सड़क से चौराहे पर पहुँचा ही था कि पीछे से उसकी पीठ पर एक ज़ोरदार डंडा पुलिस के सिपाही ने मार दिया। 

“मेरा क्या क़ुसूर माई-बाप,” वो एक हाथ से अपनी पीठ सहलाता हुआ बोला। 

“सारा शहर बंद है मंत्री जी के शोक में, और तू साला दुकान लिए घूम रहा है,” सिपाही आँखें दिखाते हुए बोला। 

“मुझे इस ख़बर की कोई जानकारी नहीं थी, मैं . . . मैं! वापिस घर जाता हूँ,” वो गिड़गिड़ाया। 

उसने सब्ज़ी का ठेला घर की ओर मोड़ दिया। वो रास्ते भर सोचता रहा . . . तीन महीने पहले मंत्रीजी रैली निकाले थे, तब भी ऐसे ही सड़क किनारे पुलिस ने उसे मारा और आज ससुरा निपट गया; तब भी पुलिस पीट रही है। भई मंत्री जी तो मरने के बाद भी पॉवर में रहते हैं। उन्हें क्या फ़र्क़ पड़ता है जीने-मरने से।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
चिन्तन
काम की बात
किशोर साहित्य कविता
लघुकथा
बाल साहित्य कविता
वृत्तांत
ऐतिहासिक
कविता-मुक्तक
सांस्कृतिक आलेख
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में