अरे नेताजी! 

अभिषेक पाण्डेय (अंक: 206, जून प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

अरे नेताजी! 
लाओ, छिलका दे दो फल ले जाओ, 
लाओ, गगरी दे दो जल ले जाओ, 
लाओ, पीड़ा दे दो बल ले जाओ, 
लाओ, धरम दे दो छल ले जाओ॥
 
और भी कुछ चाहिए? 
हमारे घर में तुम्हारी
ज़रूरत का सब है, 
बताना! 
संकोच मत करना! 
तुम्हारा घर हमारा नहीं तो क्या, 
हमारे घर को तुम अपना ही समझो॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
स्मृति लेख
गीत-नवगीत
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता - हाइकु
कहानी
बाल साहित्य कविता
किशोर साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में