फ़ैसला

डॉ. सत्यवान सौरभ (अंक: 284, सितम्बर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

पिता ने कहा, “तू घर बैठ जा बेटा, लड़की को नौकरी करने दे। उसकी तनख़्वाह ज़्यादा है।”

बेटा चुप रहा। माँ ने पहली बार बेटे के पक्ष में कुछ नहीं कहा। लड़की ने भी नहीं—वो तो बस कमरे में जाकर रोई। 

फ़ैसला हो चुका था। लेकिन किसी ने पूछा नहीं कि इस ‘फ़ैसले’ में स्वाभिमान, लिंग समानता, या सपने कहाँ हैं? 

दूसरे दिन से बेटा चाय बनाने लगा, और लड़की दोहरी शिफ़्ट में गई। बाहर से सब सही दिख रहा था। लेकिन भीतर कुछ टूट गया था—सबमें। 

शाम को बेटे ने पूछा, “क्या मेरे सपने अब सिर्फ़ रसोई तक सीमित रहेंगे?” 

लड़की ने कहा, “और क्या मेरे सपने अब सिर्फ़ घर की कमाई बनकर रह जाएँगे?” 

माँ सुन रही थी—और सोच रही थी कि क्या हमने सही किया? 

पिता के चेहरे पर संतोष था, लेकिन वह भी भीतर से जानता था कि संतुलन की आड़ में एक पक्ष ने स्वीकृति दी है, और दूसरे ने बलिदान। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

दोहे
कविता
लघुकथा
कहानी
ललित निबन्ध
साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
सामाजिक आलेख
ऐतिहासिक
सांस्कृतिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
काम की बात
पर्यटन
चिन्तन
स्वास्थ्य
सिनेमा चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें