स्मृतिकरण

15-12-2020

स्मृतिकरण

राजनन्दन सिंह (अंक: 171, दिसंबर द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

काग़ज़ नहीं था
क़लम नहीं थी
स्याही नहीं थी
लिपि भी नहीं थी
तब भी जारी था 
मनुष्य का चिंतन
और उत्पन्न विद्या का
मस्तिष्क में ही होता था संरक्षण
कठिन अभ्यास
रट-रट स्मरण
गुरु से शिष्य
शिष्य से पुनः शिष्य
और मस्तिष्क से 
मस्तिष्क में स्थानांतरण
अनायास ही
मनुष्यों ने उँगलियों से
धरती पर अंकित किये होंगे
अपनी स्मृति के लिए
कोई स्मृति चिह्न
और सफल रहने पर
दूसरे दिन फिर कोई
दूसरा स्मृति चिन्ह
और शुरू हो गया होगा
स्मृतियों को रेखा चिह्नों में
सँजोने का सिलसिला
फिर चिह्नों से संकेतक चित्र
चित्र से  लिपि
लिपि से वर्ण
वर्ण से शब्द
शब्द से वाक्य 
और वाक्यों से अभिव्यक्ति
यानि भावों ध्वनियों का 
लिपि में रुपांतरण
विचारों का लिप्यंतरण
स्मृतियों का लिपि में संरक्षण 
स्मृतिकरण
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में