काला कौआ

राजनन्दन सिंह (अंक: 162, अगस्त द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

काला कौआ करता काँव-काँव
दिन-रात विचरता गाँव-गाँव
 
सम्मान कहीं न पाता है
वह जहाँ कहीं भी जाता है
 
वह कर्कश क्या-क्या खाता है
और नहीं किसी को भाता है
 
नक़ल की उसकी अक़ल नहीं
कोयल सी उसकी शकल नहीं
 
वह धूरत सर से पाँव-पाँव
वह करता रहता काँव-काँव

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में