मेरा घर

01-09-2020

मेरा घर

राजनन्दन सिंह (अंक: 163, सितम्बर प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

मेरे घर की छत है
फ़र्श है
दीवारें नहीं है
कोई खंभा भी नहीं है
है न अद्भुत मेरा घर
विश्व की सारी प्राकृतिक सम्पदा 
साधन सौंदर्य व छटाओं से 
सजा है मेरा घर
मेरे घर में नदियाँ है 
सागर हैं पर्वत हैं झरने हैं
बड़े-बड़े जंगल भी हैं
मेरे घर में गाँव हैं शहर हैं
नगर हैं महानगर हैं
बड़े-बड़े देश महादेश भी हैं
चर-अचर कोई जीव नहीं
जो मेरे घर के प्रांगण में नहीं
कोई वृक्ष कोई लता
ऐसा कोई पुष्प नहीं
जो मेरे आँगन में नहीं 
चिड़ियों को उड़ने के लिए
उन्मुक्त गगन है
मछलियों को तैरने के लिए
अनगिनत नदियाँ 
अथाह महासागर हैं
मेरे घर में
दुनिया का हर मौसम है
हर रंग है
दिन को सूरज 
और रात को चंद्रमा से
मेरा घर प्रकाशित है
मेरे घर के छत में 
स्वयं तारे टिमटिमाते हैं
आकाशगंगाएँ झिलमिलाती हैं
तारों की अगिनत क्षीर नदियाँ
निहारिकाएँ नज़र आती हैं
जग के समस्त प्राणी
मेरे घर के सदस्य हैं
जग की सारी संपदा
मेरे घर की संपदा है 
क्यों न हो
यह धरा मेरे घर की सतह है
मेरा आँगन है
वह आकाश मेरे घर का छत है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में