पूर्वधारणाएँ

01-09-2021

पूर्वधारणाएँ

राजनन्दन सिंह (अंक: 188, सितम्बर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

यह बात 
जो तुम अंठियाते हो
यदि सचमुच 
तुझे पता नहीं है 
इसका मतलब 
तुम्हारे प्रश्न का उत्तर 
पहले से ही 
तुम्हारे मन में है 
जो पूर्वधारणा कहलाती है
इसलिए अब तुम  भूल जाओ
सच क्या है क्या होना चाहिए
यही मानकर चलो 
कि तुम जो सोचते हो 
वही सही है
और मगन रहो
क्योंकि पूर्वधारणाएँ
सिर्फ़ मानती है
सिर्फ़ बोलती हैं
उसे कुछ दिखाई या सुनाई
बिल्कुल नहीं देता 

देशज शब्द:
अंठियाना= जानते हुए भी बार-बार पूछना; आँए आँए करते रहना।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में