बुद्धि से काम लेना

01-08-2021

बुद्धि से काम लेना

राजनन्दन सिंह (अंक: 186, अगस्त प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

अपनी परंपरागत विशेषता को 
अंजाम देना
अपनी बुराई को कोई अच्छा
और उनकी अच्छाई को
कोई बुरा सा नाम देना
सुना है तुझपर वह बाईस है 
हर बात में
तो बाईस को अशुभ कहना
बाईस को इल्ज़ाम देना
और कभी दुर्भाग्य से
वो पच्चीस पर पहुँच जाए
तुम बाईस पर रह जाओ
तो बाईस में महत्व गढ़ना
इसे कोई उँचा सा मुक़ाम देना 
और हाँ जो तुम पे भारी पड़े
उसे मायावी कहना
बाद में भले
वह तेरा कुटुम्बी ही न क्यों निकले
देखेंगे बाद में
पहले तो यही करना
बुद्धि से काम लेना 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सम्पादकीय प्रतिक्रिया
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में