शब्दों का व्यापार

15-02-2020

शब्दों का व्यापार

राजनन्दन सिंह (अंक: 150, फरवरी द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

मुखिया, पार्षद विधायक सांसद 
या मंत्री पद का उम्मीदवार
चुनावी भाषण एक ही है
बिजली पानी मंदिर मस्जिद
महँगाई विकास सड़क सफ़ाई 
सुरक्षा गरीबी रोज़गार


और सचमुच
इनसे मिलती-जुलती
समस्या सूचक शब्दों में ही है
आम आदमी को 
सड़क से संसद पहुँचाने
का अद्भुत चमत्कार
अब पार्षद हो या मंत्री
भला कौन मूरख ये चाहेगा 
इन समस्यायों को 
निपटा कर
मार लेना अपने ही हाथों
अपने पाँव पर कुल्हाड़


ये अलग बात है कहीं किसी दिन 
मेरी यह क्षुब्ध कविता पढ़कर 
चुनाव आयोग ने यदि प्रतिबंधित कर दिया
नेताओं के लिए
ऐसे शब्दों का व्यापार
कोरे शब्दों के बदले
काम दिखाने की अनिवार्यता
कही विवश कर दे नेताओं को 
उनकी हैसियत के अनुसार 
प्रमाणिक तथ्यों सहित 
शब्द प्रयोग के सीमित अधिकार
तो संभव है 
बोलने से पहले 
शब्दों वाक्यों वादे बयानों पर 
होने लगे 
गंभीरता से विचार

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में