फागुन आया होगा

15-03-2021

फागुन आया होगा

राजनन्दन सिंह (अंक: 177, मार्च द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

आम पे छाया होगा मंजर
महुआ बौराया होगा
गंध लिये मदमाता फागुन
गाँव मेरे आया होगा
गेहूँ की हरियाली ऊपर
बाली शोभ रही होगी
रंग बसंती पीला-पीला
सरसों लहराया होगी
पात विहीन डारी पर कोमल
किसलय मोह रही होगी
सोह रहा होगा नव पल्लव
तरु ऊपर आया होगा
वहीं कहीं से छुप-छुप कोयल
कूहू-कूहू करती होगी
गाँव का बचपन ढूँढ़-ढूँढ़ उस
कूऽक को दुहराया होगा
फूटे होंगे गान फाग के
उठे राग रंग-तरंग में
हवा बसंती ने भी संग-संग 
गीत कोई गाया होगा
यहाँ शहर में कहाँ है फागुन
कहाँ है कोयल फाग कहाँ
नागफनी फन, फूल से बढ़
फूलदान के मन भाया होगा

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में