यह ज़िंदगी
एक जलती हुई फुलझड़ी है
बारूद का आग से मिलन
जन्म है
फुलझड़ी का जल उठना
जीवन की शुरुआत
जलते रहना ज़िंदगी
और ताप की समाप्ति
जीवन का अंत
ज़िंदगी की तरह फुलझड़ी भी
रंगीन और सादी होती है
वैभवपूर्ण ज़िंदगी
अच्छी बारूद वाली
रंगीन फुलझड़ी
कुछ फुलझड़ियाँ
जल-जल कर बुझती हैं
और बुझ-बुझ कर जलती हैं
मगर जलती हैं
और जलती रहती हैं
अभावग्रस्त ज़िन्दगी की तरह