मनुष्यों ने
धरती पर
देश प्रदेश ज़िले गाँव
और टोले की
समुद्र में जल की
और आकाश में वायु की
सीमाएँ बनाई
धरती पर
इसे नदियों ने
समुद्र में
इसे मछलियों ने
और आकाश में
इसे पक्षियों ने
नहीं माना
भला क्यूँ मानता
सीमाएँ बौद्धिक विवशता है