मैं कला प्रेमी हूँ
मैं कविता प्रेमी हूँ
प्रेम
जो एक सुकोमल भावना है
कला में निखरती है
कविता में उतरती है
कला
जो स्वतः प्रेम है
कविता
जो वास्तव में एक भावना है
भावनाओं की अंजली
जिसे प्रेम कहते हैं
प्रेम
जब कला का रूप लेती है
ताजमहल बनती है
और कविता
जब प्रेम का रूप लेती है
तो मीराबाई
जिसे राधा की तरह
दर्शन की आस नहीं
प्रेम की प्यास होती है
प्रेम
कला
कविता
और
मैं