क़ानून अपना काम करेगा
सुबह नहीं तो शाम करेगा
नेता बोला मैं सच्चा हूँ
साबित होऊँगा निर्दोष
जाँच में मैं सहयोग करूँगा
क्या झूठा इल्ज़ाम करेगा
न्याय व्यवस्था में भारत की
मेरी आस्था है पूरी
सौ अपराधी बच जाएँ
निर्दोष कभी न दाम भरेगा
केस अभी न्यायालय में है
मत पूछो उनके परिणाम
देर है पर अँधेर नहीं है
सब कुछ सारेआम करेगा
पग-पग पर प्रमाण जुटाना
नहीं है इतना भी आसान
और काम भी है पहले का
थोड़ा बहुत आराम करेगा
क़ानून अपना काम करेगा
सुबह नहीं तो शाम करेगा