कौन कितना बोलता है
बोलने पर ज़ोर है
करना धरना कुछ नहीं है
बोलने की होड़ है
जो जितना ज़्यादा बोले वो
दबंग है मुँहज़ोर है
कम बोले और शांत रहे वो
दब्बू है कमज़ोर है
बोलने से जुड़ा हुआ है
पैमाना विकास का
चुप रहे और काम करे यह
विषय नहीं विश्वास का
कान बड़ा है बुद्धि छोटी
भाषण सुन विभोर है
करना धरना कुछ नहीं है
बोलने की होड़ है