हर आज
समझता है कि वह
बीते हुए कल से
दस क़दम आगे है
यह तो अच्छी बात है
मैं चाहता हूँ आनेवाला आज
अपने को बीस क़दम आगे सोचे
पर यह न भूले कि उसका पाँव
बीते हुए कल के कंधे पर है
वरना वह वहाँ होता
जहाँ से बीते हुए कल ने
चलना सीखा था।