ज़िंदगी के पड़ाव ऐसे भी

01-07-2020

ज़िंदगी के पड़ाव ऐसे भी

डॉ. उषा रानी बंसल (अंक: 159, जुलाई प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

ज़िंदगी के पड़ाव 
ज़िंदगी में कैसे कैसे पड़ाव आते हैं 
कुछ वर्षों पहले तक 
जिन्हें हमारे आने की प्रतिक्षा रहती थी,
आँखें दरवाज़े पर चिपकी रहती,
कान क़दमों की आहट पाने को बैचन रहते,
जाते में घर भर में कोहराम मच जाता,
सब रोकने के नये नये बहाने खोजते थे,
वहाँ अब सन्नाटा है। 
न किसी को आने की प्रतीक्षा 
न जाने पर अफ़सोस।
कभी वृक्ष पर लटकी सूखी पत्ती भी 
शायद -
टूटने तक इस अहसास के साथ
जीती होगी। 
यह बात दीगर है कि
उस पत्ती की जगह
नई पत्ती कभी नहीं ले पाती। 
प्रभु ने सबको उसका अलग,
वजूद/ अस्तित्व  के साथ भेजा है,
जिसे कोई नहीं ले पाता, 
वह स्थान सदा  ही रिक्त रहता है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सामाजिक आलेख
ऐतिहासिक
सांस्कृतिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य कविता
स्मृति लेख
ललित निबन्ध
कहानी
यात्रा-संस्मरण
शोध निबन्ध
रेखाचित्र
बाल साहित्य कहानी
लघुकथा
आप-बीती
यात्रा वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
बच्चों के मुख से
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में