मैं और मेरी चाय

15-09-2020

मैं और मेरी चाय

डॉ. उषा रानी बंसल (अंक: 164, सितम्बर द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

मैं और मेरी चाय –
चलो चाय बनायें 
ख़ुद से बतियायें, 
भय से काँपता कौन आयेगा, 
उम्र ७६ के पार हो गई –
सब हम उमर के डर से घर में छिपे बैठे हैं! 
तभी काँच के दर पर, 
खट खट ने चौंका दिया! 
बरसों से अलमारी में बंद चाय के सैट ने दस्तक दी,
शायद वह क़ैद से उकता गई थी, 
किसी से आप-बीती कहने को बेताब / आतुर थी, 
नज़र मिली तो बात बन गई। 
 
चाय की केतली चढ़ी,
दूधदानी में दूध और, चीनीदानी में चीनी, 
कपों को गर्म पानी से खंगाला गया, 
केतली में चायपत्ती पानी डाल,
फूलदार टिकोज़ी से ढक दिया, 
ट्रे में सबको सजा कर रख ही रहे थे, 
कि, पारले जी भी कूद कर बैठ गया। 
 
अब चाय का कप और मैं, बतियाने लगे, 
चाय की चुस्की के साथ पुरानी यादें रस घोलने लगीं। 
चाय के उठते धुँए में क़िस्सों के छल्ले बनने लगे, 
हिलते हाथों में लिया कप – गुनगुनाने लगा, 
मैं और चाय यूँ बतियाने लगे, जैसे 
बरसों के बिछड़े आज मिले हों! 
तभी पारले जी ने टपक कर, 
यादों की चाशनी घोल दी, 
हँसते-हँसते टिकोज़ी को आँसू आ गये, 
चाय और मैं पुरानी यादों के समंदर में खो गये। 
मैं और मेरी चाय!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सामाजिक आलेख
ऐतिहासिक
सांस्कृतिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य कविता
स्मृति लेख
ललित निबन्ध
कहानी
यात्रा-संस्मरण
शोध निबन्ध
रेखाचित्र
बाल साहित्य कहानी
लघुकथा
आप-बीती
यात्रा वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
बच्चों के मुख से
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में