सूखा पेड़

15-12-2023

सूखा पेड़

वीरेन्द्र बहादुर सिंह  (अंक: 243, दिसंबर द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

सूखे पेड़ को भी हरा-भरा होने की आस है
जैसे किसी प्यासे को पानी की प्यास है
दूसरे हरे-भरे वृक्ष को देख कर थोड़ा उदास है
मैं दूसरों को छाया दूँ सूरज का ऐसा प्रकाश है
सूखे पेड़ को हरा-भरा होने की आस है
खाद, बीज पानी की ज़रूरत इसे ख़ास है
फिर फूल आए या फल आए, इसमें भी वैसी ही मिठास है
सूखे पेड़ को भी हराभरा होने की आस है
जीवन है इसमें देखभाल की इसे तलाश है
देगा ऑक्सीजन यह इसमें भी साँस है
सूखे पेड़ को भी हराभरा होने की आश है
न करें इसका पतन करें इसका जतन इसमें भी सुहास है
है यह धरती का अनमोल रतन प्रकृति का इसमें वास है
सूखे पेड़ को भी हराभरा होने की आश है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सांस्कृतिक आलेख
लघुकथा
कविता
सामाजिक आलेख
ऐतिहासिक
कहानी
सिनेमा चर्चा
साहित्यिक आलेख
ललित कला
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कहानी
सिनेमा और साहित्य
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में