मेरा सब्ज़ीवाला

01-12-2024

मेरा सब्ज़ीवाला

वीरेन्द्र बहादुर सिंह  (अंक: 266, दिसंबर प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

मेरा सब्ज़ी वाला
सचमुच बहुत अच्छा आदमी है
वह रोज़ सवेरे मुझे हँस कर
जयश्री राम कहता है
मेरा दिन अच्छा जाए ऐसी
शुभेच्छा भी देता है
इसके बाद मेरी भावताल की
झिकझिक शुरू होती है
कभी उसकी मटर सड़ी होती है
तो कभी टमाटर गले होते हैं
उसकी अन्य चीज़ों का भी
कोई ठिकाना नहीं होता
पर वह मुझसे अपने संसार की बातें करता है
और मृदुता से जान लेता है कि
मेरा भी सब ठीक चल रहा है
अपने चेहरे-मोहरे के लिए या
अपनी सुघड़ता के लिए 
वह मुझे अच्छा लगता है ऐसा नहीं है
वह मुझे अच्छा लगता है क्योंकि
भावताल की जंग में
मैं उसे हमेशा हरा सकता हूँ
और मेरी प्रत्येक प्रभात
विजय की मुस्कराहट के साथ शुरू होती है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सामाजिक आलेख
चिन्तन
साहित्यिक आलेख
काम की बात
सिनेमा और साहित्य
स्वास्थ्य
कहानी
किशोर साहित्य कहानी
लघुकथा
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
सिनेमा चर्चा
ललित कला
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में