दोस्त हों तो ऐसे
वीरेन्द्र बहादुर सिंह
धानपुर गाँव में प्राइमरी स्कूल तो था, पर हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं था। इसलिए आगे की पढ़ाई के लिए धानपुर के बच्चों को बग़ल वाले गाँव जाना पड़ता था। गाँव नज़दीक ही था, इसलिए राजू अपने दोस्तों के साथ साइकिल से स्कूल जाता था।
परीक्षा नज़दीक आ रही थी, इसलिए राजू और उसके दोस्त मिल कर तैयारी कर रहे थे। एक दिन स्कूल की छुट्टी होने वाली थी, तभी वातावरण में परिवर्तन हुआ। पहले आँधी आई, फिर तेज़ पानी बरसने लगा। अभी तो तेज़ गरमी की शुरूआत ही हुई थी कि इस तरह तेज़ बरसात होने से रास्ते में चारों ओर पानी भर गया। स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद राजू अपने दोस्तों के साथ बरसात बंद होने का इंतज़ार करता रहा। पर बरसात बंद होने का नाम ही नहीं ले रही थी।
गरमी की शुरूआत ही हुई थी, इसलिए इस तरह बरसात होने की ज़रा भी उम्मीद नहीं थी, यही वजह थी कि कोई रेनकोट वग़ैरह भी नहीं ले कर आया था। जब लगा कि बरसात बंद नहीं होगी तो राजू अपने दोस्तों के साथ साइकिल ले कर घर के लिए चल पड़ा। रास्ते में पानी भरा था और बरसात भी हो रही थी, जिससे रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। इस स्थिति में सभी को साइकिल चलाने में परेशानी हो रही थी। स्कूल बैग भीगे न इसके लिए उसे पाॅलोथीन से कवर कर लिया था। किसी तरह भीगते हुए सभी घर पहुँचे।
घर पहुँच कर पहले तो राजू फ़्रेश हुआ। उसके बाद स्कूलबैग पलट कर देखा कि कापी-किताबें भीग तो नहीं गईं? उसकी कापी-किताबें तो बच गई थीं, पर जनरल इस तरह भीग गया था की उसमें कुछ पढ़ने में ही नहीं आ रहा था। राजू परेशान हो गया कि अब वह क्या करे। बरसात बंद हुई तो सभी मित्र पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए।
पता चला कि राजू का जनरल इस तरह भीग गया था कि उसमें पेन से लिखे अक्षर पढ़ने में ही नहीं आ रहे थे। यह देख कर राजू रुआँसा हो गया। वह साइंस का विद्यार्थी था। इसलिए प्रेक्टिकल परीक्षा में जनरल बहुत ज़रूरी था। उसने हेयर ड्रायर की मदद से जनरल को सुखाने की कोशिश की थी, पर उसकी लिखावट बहुत ख़राब हो गई थी, इसलिए अब उसमें कुछ नहीं हो सकता था।
दूसरी ओर बरसात में भीगने की वजह से राजू बीमार पड़ गया। तब उसके दोस्तों ने कहा कि वह अपनी तबीयत का ख़्याल रखे, रही बात जनरल की तो वे उसे लिखवा देंगे।
अगले दिन राजू के दोस्त नया जनरल ख़रीद लाए। मिहिर की लिखने की स्पीड अच्छी थी। देर रात तक जाग कर उसने राजू का जनरल लिख दिया। श्याम ने सारी ड्राइंग बना दी। इस तरह मित्रों की मदद से राजू का जनरल तैयार हो गया, जिससे उसके नंबर कटने से बच गए।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- सामाजिक आलेख
- चिन्तन
- कविता
- साहित्यिक आलेख
- काम की बात
- सिनेमा और साहित्य
- स्वास्थ्य
- कहानी
- किशोर साहित्य कहानी
- लघुकथा
- सांस्कृतिक आलेख
- ऐतिहासिक
- सिनेमा चर्चा
-
- अनुराधा: कैसे दिन बीतें, कैसे बीती रतियाँ, पिया जाने न हाय . . .
- आज ख़ुश तो बहुत होगे तुम
- आशा की निराशा: शीशा हो या दिल हो आख़िर टूट जाता है
- कन्हैयालाल: कर भला तो हो भला
- काॅलेज रोमांस: सभी युवा इतनी गालियाँ क्यों देते हैं
- केतन मेहता और धीरूबेन की ‘भवनी भवाई’
- कोरा काग़ज़: तीन व्यक्तियों की भीड़ की पीड़ा
- गुड्डी: सिनेमा के ग्लेमर वर्ल्ड का असली-नक़ली
- दृष्टिभ्रम के मास्टर पीटर परेरा की मास्टरपीस ‘मिस्टर इंडिया'
- पेले और पालेकर: ‘गोल’ माल
- मिलन की रैना और ‘अभिमान’ का अंत
- मुग़ल-ए-आज़म की दूसरी अनारकली
- ललित कला
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- पुस्तक चर्चा
- विडियो
-
- ऑडियो
-