रंगमंच
वीरेन्द्र बहादुर सिंह
मैं पढ़ूँ ग़ज़ल तो ज़माना वाह वाह करता है,
कोई बजाता है ताली तो कोई सोचता है
तो कोई करता है टिप्पणी,
अलग-अलग प्रसंग हैं यहाँ तमाम के,
अनोखा रंगमंच है यह ज़िन्दगी,
किरदार में रह कर लोग अभिनय शानदार करते हैं,
कोई करता है प्रेम तो दग़ा हज़ार करता है
मीठी-मीठी बातों से सौदा हज़ार करता है,
कोई झेलता है घाव तो कोई घाव हज़ार करता है,
मिन्नतों के साथ कोई मन्नत हज़ार करता है,
मैं दुख पढ़ता हूँ अपना और
ज़माना हँस हँस कर बात करता है,
चुपके चुपके वह बातों में अपनी शिकायत करता है,
कोई कहता है ख़ुद का क़िस्सा अनोखा और
कोई दुख की भरमार करता है,
अलग-अलग प्रसंग हैं यहाँ तमाम के,
अनोखा रंगमंच है यह ज़िन्दगी,
किरदार में रह कर लोग अभिनय शानदार करते हैं,
कोई पहुँचता है सीधे और कोई मार्ग हज़ार करता है,
धीरे-धीरे सपनों के कोई सौदे हज़ार करता है,
कोई रखता है धीरज तो कोई आक्रोश हज़ार करता है,
धीरे-धीरे सफलता का कोई सफ़र हज़ार करता है,
मैं कहता हूँ सत्य और
ज़माना मुँह से वाह वाह करता है,
पीठ पीछे क्या पता तानों की बौछार करता है,
भाईचारा यानी क्या!
जिसमें राजा बने रंक के महल में रंक राज करता है।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- सामाजिक आलेख
- चिन्तन
- कविता
- साहित्यिक आलेख
- काम की बात
- सिनेमा और साहित्य
- स्वास्थ्य
- कहानी
- किशोर साहित्य कहानी
- लघुकथा
- सांस्कृतिक आलेख
- ऐतिहासिक
- सिनेमा चर्चा
-
- अनुराधा: कैसे दिन बीतें, कैसे बीती रतियाँ, पिया जाने न हाय . . .
- आज ख़ुश तो बहुत होगे तुम
- आशा की निराशा: शीशा हो या दिल हो आख़िर टूट जाता है
- कन्हैयालाल: कर भला तो हो भला
- काॅलेज रोमांस: सभी युवा इतनी गालियाँ क्यों देते हैं
- केतन मेहता और धीरूबेन की ‘भवनी भवाई’
- कोरा काग़ज़: तीन व्यक्तियों की भीड़ की पीड़ा
- गुड्डी: सिनेमा के ग्लेमर वर्ल्ड का असली-नक़ली
- दृष्टिभ्रम के मास्टर पीटर परेरा की मास्टरपीस ‘मिस्टर इंडिया'
- पेले और पालेकर: ‘गोल’ माल
- मिलन की रैना और ‘अभिमान’ का अंत
- मुग़ल-ए-आज़म की दूसरी अनारकली
- ललित कला
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- पुस्तक चर्चा
- विडियो
-
- ऑडियो
-