ठूँठ होती आस्था के पात सारे झर गये

15-02-2023

ठूँठ होती आस्था के पात सारे झर गये

डॉ. शोभा श्रीवास्तव (अंक: 223, फरवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

ठूँठ होती आस्था के पात सारे झर गये। 
भावना की पोटली को कुछ लुटेरे हर गये॥
 

छेड़ती है ज़िंदगी अब बेसुरे से साज़ को, 
क्यों दबा रखा है बोलो अनकही आवाज़ को। 
पंछियों की जात तो उड़ने की ख़ातिर है बनी, 
क्या मिलेगा छीन कर तुमको भला परवाज़ को। 

क्यों भला कुछ लोग फिर भी काट उनके पर गये
भावना की पोटली को कुछ लुटेरे हर गये॥
 

छोड़ लम्हों की कहानी, तू सदी की बात कर, 
आदमी था, आदमी है, आदमी की बात कर। 
पोखरों में नीर निर्मल ढूँढ़ना बेकार है, 
रेत से भीगी ज़मीं पर तू नदी की बात कर। 
 
तर गए वो लोग जो ख़ुद को शिकारा कर गये। 
भावना की पोटली को कुछ लुटेरे हर गये॥
 

अब बिसूरती चेतना को कोई संबल चाहिये, 
आदमी की हर समस्या का कोई हल चाहिये। 
जी रहे हैं लोग जैसे दिन गुज़रते जा रहे, 
जीने के एहसास वाले कुछ मधुर पल चाहिए। 
 
यूँ लगे जैसे थके राही फिर अपने घर गये, 
भावना की पोटली को कुछ लुटेरे हर गये॥
 

ठूँठ होती आस्था के पात सारे झर गये। 
भावना की पोटली को कुछ लुटेरे हर गये॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
गीत-नवगीत
कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कविता-मुक्तक
दोहे
सामाजिक आलेख
रचना समीक्षा
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में