मेरे अंदर का लेखक

01-10-2022

मेरे अंदर का लेखक

डॉ. शोभा श्रीवास्तव (अंक: 214, अक्टूबर प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

मेरे अंदर का लेखक
जूझता है माहौल से
परिस्थितियों से
क़लम की तलवार से
जब चीरता है वक़्त को
तब टुकड़ा-टुकड़ा चंद लम्हे
बिखर जाते हैं डायरी के पन्नों पर
 
मेरे अंदर का लेखक
बहुत शर्मिंदा है
घुट रही, मिट रही मानवता से
चीत्कार करती हुई व्यवस्था से
 
जीवन की आपाधापी में
सुख की कामना करता
मेरे अंदर का लेखक
ढूँढ़ता है सुकून के दो पल
 
मेरे अंदर का लेखक
रात भर अँधेरों की काट-छाँट करता है
और सूरज को सिल कर टाँग देता है
आकाश में
और जब टपकती है
सूरज की रोशनी
तब अपने कमरे में लगे
बिजली के बल्ब को
रख देता है आँगन में
 
मेरे अंदर का लेखक
तिलमिला जाता है
जब किसी बाग़ में
उसकी पसंद के
सबसे ख़ूबसूरत फूल को
कोई और तोड़ लेता है
मेरे अंदर का लेखक
भागता है डाली में चिपकी हुई
बची-खुची ख़ुश्बू को
हथेली में क़ैद कर लेने के लिए
 
मेरे अंदर का लेखक
कई बार टूटता है
ज़िन्दगी को किसी फटे-पुराने कपड़े की तरह
उतार कर रख देना चाहता है
किसी पुरानी संदूक में
अलमारी में बंद कर देना चाहता है
अधपके सपने। 
 
मेरे अंदर का लेखक
जब-जब झूठ के ख़िलाफ़
आवाज़ बुलंद करता है
तब-तब उसे
ख़ामोशी के पिंजरे में
क़ैद कर दिया जाता है। 
 
मेरे अंदर का लेखक
अक़्सर जूझता है
उन तमाम सवालों से
जो छुपा दी जाती है
किसी काली चादर में
तब वह अक़्सर निशाने पर होता है
 
भीतर ही भीतर बेचैन
मेरे अंदर का लेखक
थोड़ी सी नींद चाहता है
रात भर के लिए
ज़िन्दगी से तमाम गंदगी को साफ़ कर
अपने रहने लायक़ जगह ढूँढ़ना चाहता है
 
मेरे अंदर का लेखक
बचाना चाहता है अपनी डायरी और पेन
घूरती हुई नज़रों से
 
मेरे अंदर का लेखक
किसी अदृश्य पिंजर में क़ैद होता है
और उड़ जाना चाहता है
लोहे के सीखचों को अपनी मुट्ठी में दबाए
 
मेरे अंदर का लेखक
तमाम विरोध के बावजूद
लिख लेता है
आने वाले समय के लिए
एक बेहद ख़ूबसूरत कविता। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
गीत-नवगीत
कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कविता-मुक्तक
दोहे
सामाजिक आलेख
रचना समीक्षा
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में