समय सिंधु

15-11-2024

समय सिंधु

डॉ. प्रियंका सौरभ (अंक: 265, नवम्बर द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

दीमक लगे गुलाब (काव्य संग्रह) 

 

समय सिंधु में क्या पता, डूबे; उतरे पार। 
छोटी-सी ये ज़िन्दगी, तिनके-सी लाचार॥
 
सुबह हँसी, दुपहर तपी, लगती साँझ उदास। 
आते-आते रात तक, टूट चली हर श्वास॥
पिंजड़े के पंछी उड़े, करते हम बस शोक। 
जाने वाला जायेगा, कौन सके है रोक॥
होनी तो होकर रहे, बैठ न हिम्मत हार। 
समय सिंधु में क्या पता, डूबे; उतरे पार॥
 
पथ के शूलों से डरे, यदि राही के पाँव। 
कैसे पहुँचेगा भला, वह प्रियतम के गाँव॥
रुको नहीं चलते रहो, जीवन है संघर्ष। 
नीलकंठ होकर जियो, विष तुम पियो सहर्ष॥
तपकर दुःख की आग में, हमको मिले निखार। 
समय सिंधु में क्या पता, डूबे; उतरे पार॥
 
दुःख से मत भयभीत हो, रोने की क्या बात। 
सदा रात के बाद ही, हँसता नया प्रभात॥
चमकेगा सूरज अभी, भागेगा अँधियार। 
चलने से कटता सफ़र, चलना जीवन सार॥
काँटें बदले फूल में, महकेंगे घर-द्वार। 
समय सिंधु में क्या पता, डूबे; उतरे पार॥
छोटी—सी ये ज़िन्दगी, तिनके-सी लाचार। 
समय सिंधु में क्या पता, डूबे; उतरे पार॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
सांस्कृतिक आलेख
दोहे
शोध निबन्ध
सामाजिक आलेख
काम की बात
लघुकथा
स्वास्थ्य
ऐतिहासिक
कार्यक्रम रिपोर्ट
चिन्तन
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में