मुलाक़ात की दो बूँद . . . साहेब! 

15-11-2025

मुलाक़ात की दो बूँद . . . साहेब! 

डॉ. प्रियंका सौरभ (अंक: 288, नवम्बर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

मुलाक़ात की दो बूँद, साहेब, 
रिश्तों को पोलियो से बचाती है। 
वरना हाल पूछते-पूछते, 
मोहब्बत लकवाग्रस्त हो जाती है। 
 
अब चेहरे मुस्कान लिए रहते हैं, 
पर आँखों में पहचान नहीं रहती, 
हर संदेश “टिक” में बदल गया, 
पर भावनाओं में जान नहीं रहती। 
 
वो वक़्त जब चाय पर बातें होतीं, 
अब वीडियो कॉल में खो गया, 
दिल से दिल मिलने की जगह, 
नेटवर्क से जुड़ना हो गया। 
 
थोड़ा वक़्त निकालिए किसी अपने के लिए, 
थोड़ी परवाह जताइए अपने दिल के लिए, 
हर रिश्ता जवाब नहीं चाहता, 
कभी बस हाज़िरी चाहता है। 
 
सुनिए, जो रिश्ते साँस लेते हैं, 
उन्हें हवा चाहिए, बहाना नहीं, 
मुलाक़ात की दो बूँदें ही काफ़ी हैं, 
रिश्तों को मरझाने से बचाने के लिए। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख
कविता
कहानी
किशोर साहित्य कविता
दोहे
लघुकथा
सांस्कृतिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
शोध निबन्ध
काम की बात
स्वास्थ्य
ऐतिहासिक
कार्यक्रम रिपोर्ट
चिन्तन
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में