भोर की वह माँ

15-11-2025

भोर की वह माँ

डॉ. प्रियंका सौरभ (अंक: 288, नवम्बर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

चार बजा—
न दिन जगा, न पंछी बोले, 
पर उसकी पलकों पर
एक टूटा सपना काँप उठा। 
 
धीरे-धीरे उठी—
जैसे कोई सूखी डाल हवा से थरथराई हो, 
थकी साँसों में
रोटियों की गिनती और दूध की चिंता लिपटी थी। 
 
अभी चूल्हा भी न जला था, 
पर उसका मन
धधक चुका था। 
 
बेटे की नींद बिखरी—
“मम्मा . . .”
एक टुकड़ा शब्द, 
पर माँ के हृदय को पूरा फाड़ देने वाला। 
 
पति ने गोद में उठाया, 
पर वह गोद, जो बच्चा खोज रहा था—
वह तो रसोई में
दाल के छींटों में
और जले हुए तवे पर
अकेली खड़ी थी। 
 
दुपट्टा कहीं खो गया, 
जैसे वर्षों से खोया था उसका शृंगार। 
रोटियाँ टिफ़िन में रखीं, 
पर सब्ज़ी छूट गई—
जैसे अपने हिस्से का स्वाद माँ अक्सर छोड़ देती है। 
 
गली के मोड़ पर
जब आवाज़ आई—
“मम्मा . . .” 
तो उसके पैर वहीं जड़ हो गए। 
 
एक पल को वो टूटी। 
नयन गीले हुए। 
पर फिर—
माथे पर बिखरी बिंदी को सीधा किया, 
और बोली—
“मेरे रुकने से उसका कल रुक जाएगा . . .”

माँ, 
 
तू कभी देवी नहीं थी—
तू तो वह राख थी, 
जो हर सुबह जली, 
ताकि बेटा सूरज बन चमक सके!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख
कविता
कहानी
किशोर साहित्य कविता
दोहे
लघुकथा
सांस्कृतिक आलेख
हास्य-व्यंग्य कविता
शोध निबन्ध
काम की बात
स्वास्थ्य
ऐतिहासिक
कार्यक्रम रिपोर्ट
चिन्तन
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में