मैं पिछले साल का पौधा हूँ . . . 

15-06-2025

मैं पिछले साल का पौधा हूँ . . . 

प्रियंका सौरभ (अंक: 279, जून द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

मैं पिछले साल का पौधा हूँ, 
जिसे तुमने कैमरे की फ़्लैश में रोपा था, 
हाथ में कुदाल नहीं, 
पर हाथ में ढेर सारे लाइक्स थे। 
 
तुमने मेरी जड़ों पर मिट्टी डाली, 
पर न पानी डाला, न परवाह की, 
तस्वीर में मैं हरा था, 
पर असल में सूखता रहा धीरे-धीरे। 
 
तुम अगली सुबह ऑफ़िस चले गए, 
मैं धूप में जलता रहा, 
मुझमें छाँव बनने की आशा थी, 
पर मैं ख़ुद ही छाँव को तरसता रहा। 
 
आज तुम फिर आए हो, 
नए पौधे के साथ, 
फिर वही रिबन, वही फोटो, 
फिर एक नया स्टेटस— “#GoGreen” 
 
मुझे देखा भी नहीं तुमने, 
जो बीता था वो बीज, 
अब बस टूटे पत्तों का ढेर है। 
 
मैं चीखना चाहता हूँ—
“नए पौधे लगाओ ज़रूर, 
पर पुराने को सँभालो भी तो कभी!”
 
मैं पेड़ नहीं बन सका, 
क्योंकि तुम्हारे वादे
सिर्फ़ पर्यावरण दिवस तक थे। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

शोध निबन्ध
कविता
सामाजिक आलेख
दोहे
काम की बात
लघुकथा
सांस्कृतिक आलेख
स्वास्थ्य
ऐतिहासिक
कार्यक्रम रिपोर्ट
चिन्तन
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में