मैं भी पेड़ लगाऊँगा

15-03-2020

मैं भी पेड़ लगाऊँगा

डॉ. शोभा श्रीवास्तव (अंक: 152, मार्च द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

पापा एक पौधा ला देना 
मैं भी पेड़ लगाऊँगा
धरती पर हरियाली लाने 
अपना फ़र्ज़ निभाऊँगा


पौधा बिल्कुल न्यारा-न्यारा 
मेरे जैसा प्यारा-प्यारा 
छोटा सा गड्ढा खोदूँगा 
घर के पिछवाड़े बो दूँगा 
रोज़ सुबह पानी डालूँगा 
रोज़ शाम सहलाऊँगा 


पापा एक पौधा ला देना 
मैं भी पेड़ लगाऊँगा 

 

स्कूल में टीचर कहते हैं 
हम जिस दुनिया में रहते हैं
प्राण वहाँ पेड़ों से मिलता 
पेड़ बिना जीवन नहीं चलता 
पेड़ हमें क्या क्या देते हैं 
दुनिया को बतलाऊँगा 


पापा एक पौधा ला देना 
मैं भी पेड़ लगाऊँगा 

 

पेड़ रसीले फल देते हैं 
बादल घिरते, जल देते हैं 
नदियों में बहता है पानी 
धरती माता लगती धानी 
शुद्ध-शुद्ध वायु में रहकर 
जीवन स्वस्थ बनाऊँगा 


पापा एक पौधा ला देना 
मैं भी पेड़ लगाऊँगा 


जब बड़े होंगे हम पापा
मुश्किल कर देंगे कम पापा 
सारी चिंता छोड़-छाड़ कर 
पेड़ के नीचे कुर्सी डालकर 
तब करना आराम वहाँ तुम 
जब मैं ऑफ़िस जाऊँगा


पापा एक पौधा ला देना 
मैं भी पेड़ लगाऊँगा

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
गीत-नवगीत
कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कविता-मुक्तक
दोहे
सामाजिक आलेख
रचना समीक्षा
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में