कमालुद्दीन के बेटे

01-05-2023

कमालुद्दीन के बेटे

सुभाष चन्द्र लखेड़ा (अंक: 228, मई प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

एक क़िस्सा जो कभी सुना था, वह कुछ यूँ है। आज से लगभग कोई सौ साल पुराना वाक़या है। किसी नगर में कमालुद्दीन नामक एक बढ़ई रहता था। उसके दो बेटे थे। एक दिन उसने किसी काम से अपने छोटे बेटे शकील को नगर कोतवाल के पास भेजा। वह गया लेकिन गंजे कोतवाल को देखते ही हँसने लगा। कोतवाल ने पूछा कि वह क्यों हँस रहा है तो वह बोला, “हुज़ूर! आपके गंजे सर पर अगर कोई जूती मारेगा तो वह तो फिसल जाएगी।” 

यह सुनकर कोतवाल ने उसे एक कोठरी में बंद करवा दिया। 

जब कमालुद्दीन का छोटा बेटा वापस नहीं लौटा तो उसने बड़े बेटे अनवर को भेजा। वह शहर कोतवाल के पास गया और जब उसने उनसे अपने छोटे भाई के बारे में पूछा तो कोतवाल ने सारा क़िस्सा उसे बताया। 

यह सुनकर अनवर बोला, “हज़ूर! मेरा भाई कम-अक्ल है। अगर कोई आपकी ठोढ़ी पकड़कर आपको जूती मारेगा तो वह भला कैसे फिसलेगी?”

शहर कोतवाल अनवर के मुँह से यह सुनकर सोच में डूब गये कि जो माँ-बाप ऐसी संतानों को पालते-पोसते हैं, उन पर न जाने क्या बीतती होगी? 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
स्मृति लेख
लघुकथा
चिन्तन
आप-बीती
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
व्यक्ति चित्र
कविता-मुक्तक
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में