गुड़ जैसे मीठे बोल

15-02-2023

गुड़ जैसे मीठे बोल

सुभाष चन्द्र लखेड़ा (अंक: 223, फरवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)


 
लगभग 33-34 वर्ष पुराना वाक़या है। उन दिनों जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आकाशवाणी का राष्ट्रीय प्रसारण सेवा केंद्र भी था। तब प्रख्यात कवि और समीक्षक श्री लक्ष्मीशंकर वाजपेयी इस केंद्र में थे। एक दिन मैं अपनी किसी विज्ञान वार्ता की रिकॉर्डिंग के सिलसिले में उनके पास बैठा था कि तभी वहाँ कथाकार श्री महेश दर्पण जी आए। वाजपेयी जी ने उनसे मेरा परिचय कराते हुए कहा, “आप सुभाष लखेड़ा है और . . .” 

अभी वाजपेयी जी अपनी बात पूरी कर पाते कि महेश जी जो उन दिनों नवभारत टाइम्स में सेवारत थे, मुस्कुराते हुए बोले, “जानता हूँ, बहुत चर्चित नाम है।” 

सच तो यह था कि वे मुझे नहीं जानते थे और न ही उन्होंने मेरा नाम सुना होगा लेकिन उस दिन उनके गुड़ जैसे मीठे बोल मुझे अच्छे लगे थे। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
स्मृति लेख
लघुकथा
चिन्तन
आप-बीती
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
व्यक्ति चित्र
कविता-मुक्तक
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में