बापू ने कहा था

15-01-2023

बापू ने कहा था

सुभाष चन्द्र लखेड़ा (अंक: 221, जनवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

मुझे न जाने क्यों, एक दिन अचानक याद आया कि बचपन में हम कुछ बच्चे मंगलवार के दिन अपने क़स्बे के एक मंदिर में जाते थे। वजह ईश्वर भक्ति न होकर “प्रसाद” पाना रहता था। जब भी कोई भक्त प्रसाद बाँटता था, उसका प्रसाद ख़त्म हो जाता था किन्तु हम लोभी बच्चे तब तक अपना हाथ पसारे उसे चारों तरफ़ से घेरे रखते थे जब तक वह अपनी झुँझलाहट प्रकट करते हुए वहाँ से खिसकता नहीं था। 

हमारे देश में भी पिछले 76 वर्षों से यही हो रहा है। धरती के पास जो प्रसाद था, वो ख़त्म हो चुका है या होने वाला है किन्तु लालची लोगों के पसरे हाथ सामने नज़र आ रहे हैं। जल-जंगल-ज़मीन, सभी का बेजा इस्तेमाल हो रहा है। परेशानी की बात है कि लालच पर अंकुश लगाने का संदेश अक़्सर वे लोग देते रहते हैं जो इस लूट-खसूट में मुखिया रहे हैं। उनकी ज़ुबाँ यह कहते हुए नहीं थकती कि बापू ने कहा था, “पृथ्वी हमारी ज़रूरतों को तो पूरा कर सकती है पर हमारे लालच को नहीं।” 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
स्मृति लेख
लघुकथा
चिन्तन
आप-बीती
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
व्यक्ति चित्र
कविता-मुक्तक
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में