हम बच्चे मिलकर 

15-01-2020

हम बच्चे मिलकर 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (अंक: 148, जनवरी द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

कूड़ा करकट यहाँ-वहाँ मत फैलाओ 
कूड़ेदान में ही कूड़ा डाल के आओ 

 

आओ-आओ प्यारे-प्यारे बच्चो आओ 
एक साथ मिलकर भारत स्वच्छ बनाओ 

 

स्कूल हो या घर, सड़क हो या मैदान 
सर्वत्र चलायें स्वच्छता अभियान 

 

स्वच्छ रहे परिवेश हमारा कर लो ये प्रण 
निश्चय ही बलवान बने अपना तन-मन 

 

बापू ने स्वच्छता की अलख जगाई थी 
मोदीजी ने पुन: हम सबको याद दिलाई थी 

 

कभी खुले में शौच नहीं करेंगे भाई 
शौच के बाद साबुन से करेंगे हाथ धुलाई 

 

गली-मुहल्लों में कीचड़ न बनने देंगे 
मच्छर-मक्खी, कीट पतंगे न पलने देंगे 

 

हम बच्चे मिलकर नया भारत बनायेंगे 
स्वच्छता अभियान को सफल बनायेंगे 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
चिन्तन
काम की बात
किशोर साहित्य कविता
लघुकथा
बाल साहित्य कविता
वृत्तांत
ऐतिहासिक
कविता-मुक्तक
सांस्कृतिक आलेख
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में