एक जमूरा पीटता, खूब फटे तक ढोल
मुँह से पर निकले नहीं, ढाई आखर बोल
##
खोलो मन की खिड़कियाँ, दरवाज़े भी खोल
प्रजातन्त्र में छूट है, जो चाहे सो बोल
##
मन को अपने मैं रखूँ, कहाँ-कहाँ मौजूद
ये किस जनम उधार का, रोज़ चढ़े है सूद
##
कथनी-करनी है नहीं, व्यापक कहीं प्रचार
हर बन्दर के हाथ में, अदरक दिखे अचार
इस चुनाव मैदान में, उतरे लोग अपार
सीधे-सादे हैं विरल, गिनती के दो-चार
##
कोई अपनी औक़ात का, भूला भूत तमाम
इसीलिए तो कर रहा, उल्टे- सीधे काम
##
तेरे मन पर नित कहीं, डाल रहा है डोर
चिकनी चुपड़ी बात पर, पड़ना मत कमज़ोर
##
जाते-जाते राज यूँ, बतला गया नवाब
काँव-काँव केवल कहे, काके काक कबाब
##
दूभर है कहना अभी, लाज-शर्म की बात
होली पर उनकी चले, अपनी क्या औक़ात
##